Toyota FJ Cruiser 2024 : भारतीय बाजार में टोयोटा अब अपनी गाड़ी लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Toyota FJ Cruiser है अगर आप भी इस गाड़ी को अपना बनाना चाहते हो तो इसके पहले इसकी महत्वपूर्ण जानकारी आपको जन लेनी चाहिए
Toyota FJ Cruiser में आपको बहुत ही दमदार इंजन मिलता है जिसको हर कोई पसंद करता है और इस गाड़ी में आपको शानदार फीचर्स और तड़केदार स्पेसिफिकेशन देखने को मिलता है तो आइए जानते है इस कर के बारे में डिटेल से
Toyota FJ Cruiser 2024 Engine
Toyota FJ Cruiser के इंजन की बात करे तो इसमें आपको ऑफ रोड के लिए दमदार इंजन देखने को मिलता है जिसमे आपको 3346cc का 6 सिलेडर V shap Valves सिलिंडर DOHC डीजल इंजन देखने को मिलता है जिसमे आपको 3.3लीटर कैंगिने आता है जिसमे आपको 4000Rpm पर 304Bhp की पावर और 1600Rpm पर 700Nm का टॉर्क जनरेट करती है इसमें आपको BS 6 इंजन मिलता है और इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
Toyota FJ Cruiser 2024 Features
Toyota FJ Cruiser के फीचर्स की बटवकारे तो इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स मिलते है जैसे हैंडलिंग, ड्राइवर-केंद्रित कॉकपिट, शानदार स्टीयरिंग व्हील और साउंड सिस्टम ,एनालॉग, इलेक्ट्रॉनिक 2 ट्रिप, फ्यूल कंजप्शन, टेकोमीटर, एडजस्टेबल क्लस्टर ब्राइटनेस, एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कारप्ले, एलसीडी डिस्प्ले, 6 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वाइस कमांड, जीपीएस नेविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटy, एलईडी हैडलैंप, डीआरएल प्रोजेक्टर हैडलैंप, क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है।
Toyota FJ Cruiser 2024 Safety Features
Toyota FJ Cruiser के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 4 एयरबैग, एबीएस सिस्टम, EBD सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलता है।
Toyota FJ Cruiser 2024 Price
Toyota FJ Cruiser के राइस की बात करे तो इसकी प्राइस आपको अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग शहरों के हिसाब से इसकी कीमत हो सकती है जिसमे आपको 35 लाख रुपए एक्सशोरूम प्राइस से 48 लाख रुपए एक्सशोरूम प्राइस रहती है।
° TVS Raider 125 का बुरा हाल करेगी Hero XTREME 125R बाइक,मात्र 6,131 हजार मे बनाय अपना
° Appche को पीछे छोड़ने आ गई Bajaj Pulsar N125, माइलेज 60kmpl के साथ, देखे कीमत