Bajaj Freedom CNG Bike : देश की पहली सीएनजी बाइक जो की दमदार माइलेज के साथ ये बाइक ने अपना दिल जीत लिया है और इस बाईक में दमदार इंजन के साथ आती है जिसमे आपको शानदार स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिल जाते है
Bajaj Freedom CNG बाईक बाइक भारतीय बाजार में पहली बार पेश की गई है जिसमे आपको बेहतरीन माइलेज भी देखने को मिलते है और अब पेट्रोल के भाव को देखते हुए बजाज कंपनी ने इस बाईक को पेश किया गया जिसकी कीमत भी काफी कम है अगर आप भी इस बाईक को लेने की सोच रहे हो तो आइए जानते हैं इस बाईक के बारे में
Bajaj Freedom CNG Bike Engine
Bajaj Freedom CNG बाईक के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 125सीसी के एयर कूल सीएनजी & पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है और इसमें आपको 8000Rpm पर 9.3Bhp की पावर और 6000Rpm पर 10nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है और इस बाईक में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है और इसमें आपको 330 km: 2 kg CNG – 200 km, 2 litres petrol – 130 km के साथ आती है और इस बाईक की टॉप स्पीड 95kmph की रहती है।
Bajaj Freedom CNG Bike Features
Bajaj Freedom CNG बाईक के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते है जिसमे आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल इग्निशन, इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, हजार्ड्ड वार्निंग इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग सपोर्ट, गियर इंडिकेटर, क्लॉक, डीआरएलएस, एलईडी हैडलैंप, ब्रेक टेल लाइट, टर्न सिग्नल इंडिकेटर, जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
Bajaj Freedom CNG Bike Price
Bajaj Freedom CNG बाईक के प्राइस की बात करे तो इसकी प्राइस आपको अलग अलग वेरिएंट और अलग अलग शहरों के हिसाब से इस बाईक की प्राइस 90000 रुपए एक्सशोरूम प्राइस से टॉप मॉडल 1.12 लाख रुपए एक्सशोरूम प्राइस तक जाती है
° कॉलेज के लड़को के लिए डेरिंग मारने के लिए KTM ने लाई Ktm 390 Adventure कीमत बस इतनी ही
° Jawa की बत्ती बुझाने आ गई Royal Enfield की नई बाईक ,कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स
° Honda को दस्तक देने आ गयी Suzuki Burgman Street 125 जिसमे दमदार इंजन के साथ एडवांस फीचर्स