Exter का पसीना छोड़ने आई Maruti Hustler जो की दमदार फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ मचाएगी तहलका

Maruti Hustler Car : Maruti की ये कार अपने कंपीटीटर के लिए मारुति हस्टलर को भारत में धूमधाम से पेश किया है ये कार अपने आकर्षक लुक और दमदार माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में तहलका मचाने आई जो की Hyundai Exter को सीधे टक्कर देती है

भारतीय बाजार में 4 व्हील कार की डिमांड बढ़ते ही जा रही है जिसको कस्टमर Suv को कुछ ज्यादा ही पसंद करते है ऐसे कस्टमर की डिमांड को देखते हुए maruti Suzuki Hustler को मार्केट में लाया गया है। तो आइए जानते हैं इस कार के बारे में

Maruti Suzuki Hustler Car 2024 Engine

Maruti Suzuki Hustler कार के इंजन की बात करे तो इसमें आपको डुअल इंजन ऑप्शन मिलते है जिसमे आपको पहला इंजन 658Cc का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जिसमे 52PS की पावर और 63Nm का टॉर्क जनरेट करती है

दूसरा इंजन 658Cc का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जिसमे आपको 64PS की पावर और 63Nm का टॉर्क जनरेट करती है और इस कार में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन आता है।

Maruti Suzuki Hustler Car 2024 Features

Maruti Suzuki Hustler कार के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, केलेस पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रेंटल क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, एयरबैग, एबीएस , ईबीडी, टेल लाइट। डीआरएल, हैडलैंप जैसे फीचर्स मिलते है।

Maruti Suzuki Hustler Car 2024 price

Maruti Suzuki Hustle कार के प्राइस की बात करे तो इसमें आपको 7 कलर ऑप्शन मिलते है जो की ब्लेज़ ऑरेंज, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, जंगल ग्रीन, ग्लिस्टनिंग ग्रे, इम्पोज़िंग ब्लू, ब्रेव बेज और मिडनाइट ब्लैक और इसकी प्राइस 5.99 लाख रुपए एक्सशोरूम प्राइस से 9.90 लाख रुपए एक्सशोरूम प्राइस तक जाती है।

° बीबी के मेकअप से सस्ती कीमत मे Hero Xtreme 125R बाईक जिसमे फीचर्स के साथ तगड़ा इंजन भी

° मार्केट में अपना रोल जमाने आ गई Toyota Fj Cruiser कार, कीमत आपके बजट मे

° Tata Punch का खेल खात्मा करने आ गयी Maruti Celerio एडवांस फीचर्स और सस्ती कीमत

Leave a Comment

न्यू बाइक देखें !
close