15 अगस्त से पहले ही स्कूटर पर मिलने लगे धमाकेदार ऑफर Honda Dio DLX मिल रहा है मात्र ₹14000 की कीमत पर

Honda Dio DLX : नमस्कार साथियों अगर आप एक सस्ता और धमाकेदार स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए होंडा कंपनी द्वारा लांच किया गया शानदार स्कूटर Honda Dio DLX के बारे में बताने वाले हैं, यहां पर हम आपको बता दें भारतीय बाजार में इसकी ऑन रोड कीमत 84776 है लेकिन आप इसे ₹14000 की डाउन पेमेंट पर अपने घर खरीद कर ला सकते हैं इस के प्लान के बारे में जानते हैं।

Honda Dio DLX के फीचर्स

अगर इस स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो Honda Dio DLX मे नई तकनीकी के साथ आधुनिक फीचर्स पेश किए गए हैं। इस स्कूटर में स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, इसके अलावा इसमें इग्निशन ऑन, इग्निशन ऑफ, लॉक हैंडल, फ्यूल लिड ओपन जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

Honda Dio DLX Engine & Mileage

Honda Dio DLX मैं 109.51 सीसी का फैन कोल्ड 4 स्ट्रोक इंजन पेश किया गया है जो की 9.03 Nm कि 5250 rpm की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है, इसका इंजन केवल सेल्फ स्टार्ट दिया गया है। इसमें ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन दिया गया है और 5.1 लीटर का फ्यूल टैंक और 48 किलोमीटर का माइलेज मिलता है।

Honda Dio DLX Price & EMI Plan

अगर होंडा की स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में ऑन रोड चौराहा 776 है लेकिन आप इसे किस्तों पर खरीदना चाहते हैं तो आप मात्र ₹14000 की डाउन पेमेंट पर इसके घर पर ला सकते हैं इसके लिए आपको ₹70776 का लोन करवाना होगा जिस पर 8% दर से 36 महीना तक ₹2274 की कि हर महीने भरनी होगी।

ये भी पढ़े –

Leave a Comment

न्यू बाइक देखें !
close