Hero Mavrick 440 Bike : Hero की पहली बाईक जो की इतने धांसू इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च की जिसकी कीमत काफी कम और इस बाईक में भरपूर फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है और इस बाईक को तगड़े इंजन के साथ भी लाया गया है जिसमे बेहतरीन स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिलते है।
Hero Mavrick 440 बाईक जिसमे तगड़े इंजन के साथ यह बाइक देखने को मिलती है और इस बाईक को ऐसा डिजाइन किया गया है की इसके समान दूसरी बाइक नहीं दिखती अगर आप भी इस बाईक को लेने की सोच रहे हो तो आइए जानते हैं इस बाईक के बारे में विस्तार से
Hero Mavrick 440 Bike Engine
Hero Mavrick 440 बाईक के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 440सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो की 6000Rpm पर 27Bhp की पावर और 4000Rpm पर 36Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है और इसमें आपको 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। और इसमें आपको 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक के साथ 45केएमपीएल का माइलेज देती है। और इस बाईक में BS 6 इंजन के साथ आती है।
Hero Mavrick 440 Bike Features
Hero Mavrick 440 बाईक के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल इग्निशन, सेल्फ स्टार्ट बटन, डिस्क ब्रेक, हजार्ड् वार्निंग इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार्जिंग सपोर्ट, लो ऑयल इंडिकेटर, क्लॉक, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, एलईडी हैडलैंप, ब्रेक टेल लाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर, बैटरी 12v 8Ah , पिलियन सीट, पिलियन ग्रेबरेल जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
Hero Mavrick 440 Bike Price
Hero Mavrick 440 बाईक के प्राइस की बात करे तो इसकी प्राइस आपको अलग अलग वेरिएंट और अलग अलग शहरों के हिसाब से इसकी प्राइस 1.99 लाख रुपए एक्सशोरूम प्राइस से टॉप मॉडल 2.24 लाख रुपए एक्सशोरूम प्राइस तक रहती है।
° KTM पर कहर बनकर आई Hero Mavrick 440 बाईक धांसू माइलेज के साथ जबरदात माइलेज भी
° Smartphone की कीमत में घर लाएं Hero Splendor Plus की शानदार बाइक
° KTM कि खटिया खड़ी करने आ गई Yamaha R15 V4 के दमदार इंजन के साथ, देखे कीमत