Thar को चकनाचूर करने आई Force Gurkha कार मसालेदार फीचर्स के साथ, जाने कीमत

Force Gurkha Car : भारतीय ऑटोमोबाइल सेगमेंट में सबसे ज्यादा आज कल एडवेंचर कार की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है जिसको देखते हुए इस कार में आपको पावरफुल इंजन के साथ शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाती है जिसमे आपको बेहतरीन स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिल जाती है और इसको सेफ्टी के ऊपर भी बहुत ध्यान दिया गया है तो आइए जानते हैं इस कार के बारे में विस्तार से

यह भी पढ़े : भौकाल मचाने आ रही है Mahindra XUV 700 कार, जबरदस्त फीचर्स के साथ शानदार माइलेज भी, जाने कीमत

Force Gurkha Car 2024 Engine

Force Gurkha कार के इंजन की बात करे तो इस कार में आपको 2.5 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन के साथ आती है जिसमे आपको 3200Rpm पर138Bhp कि पावर और 1400Rpm पर 320Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है जिसमे आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के 63 लीटर का फ्यूल टैंक के साथ 9.5kmpl का माइलेज देती है।

विशेषताविवरण
सिटी माइलेज9.5 किमी/लीटर
फ्यूल टाइपडीजल
इंजन डिस्पलेसमेंट2596 सीसी
नंबर ऑफ सिलिंडर्स4
मैक्सिमम पावर138 bhp @ 3200 rpm
अधिकतम टॉर्क320 Nm @ 1400-2600 rpm
सीटिंग कैपेसिटी4
ट्रांसमिशन टाइपमैनुअल
बूट स्पेस500 लीटर
फ्यूल टैंक क्षमता63.5 लीटर
बॉडी टाइपएसयूवी
ग्राउंड क्लीयरेंस अनलेडन233 मिलीमीटर

यह भी पढ़े : लग्जरी लुक के साथ धूम मचाने आई Maruti Suzuki Waganor कार, जाने कीमत

Force Gurkha Car 2024 Features

Force Gurkha कार के फीचर्स की बात करे तो इस कार में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, टेकोमीटर, फ्यूल इंजेक्शन, टर्न इंडिकेशन, एलईडी हैडलैंप, फॉग लैंप, 9 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 6 स्पीकर, इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग सपोर्ट, वाईफाई कनेक्टिविटी जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Force Gurkha Car 2024 Safety Features

Force Gurkha कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इस कार में आपको रिवर्स पार्किंग सेंसर, एयरबैग, EBD सिस्टम, ABS सिस्टम, जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाती है।

यह भी पढ़े : गरीबों के लिए लॉन्च हुई Maruti Suzuki Ertiga बेहतरीन माइलेज के साथ शानदार फीचर्स भी , जाने कीमत

Force Gurkha Car 2024 Price

Force Gurkha कार के प्राइस की बात करे तो इस कार की प्राइस आपको अलग अलग कलर ऑप्शन और अलग अलग वेरिएंट हिसाब से आपको प्राइस आपको 14 लाख रुपए एक्सशोरूम प्राइस से टॉप मॉडल 22 लाख रुपए एक्सशोरूम प्राइस तक जाती है।

Leave a Comment