Bguass Ruv 350 Electric Scooter : भारतीय बाजार में हर दिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती ही जा रही है जिसमे आपको काफी शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते है तो उसी को देखते हुए Bguass की लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे आपको 75Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है और इनकी डिमांड का कारण यह है कि पेट्रोल की कीमत काफी ज्यादा बढ़ गई है तो आइए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में
Bguass Ruv 350 Electric Scooter battery & Motor
Bguass Ruv 350 Electric स्कूटर के बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 3kwh की लिथियम आयन LPF बैटरी देखने को मिलती है जो की 120km की शानदार रेंज देने में सक्षम रहती है

BGuass Ruv350 इलेक्ट्रिक स्कूटर के मोटर की बात करे तो इसमें आपको 3.5KW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो की 16Nm का टॉर्क जनरेट करती है जिसमे आपको 75kmph की टॉप स्पीड मिलती है।
Bguass Ruv 350 Electric Scooter Features

BGuass Ruv350 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते है जिसमे आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर , ट्रीप मीटर, फ्यूल इग्निशन, स्टार्ट स्टॉप बटन, माइक्रो एलॉय ट्यूबलर, टेलीस्कोप, सस्पेंशन, ट्विन शोक ऑब्जर्वर, दोनो में ड्रम ब्रेक, 16 इंच के ट्यूबलेस टायर, एलईडी हैडलैंप, डीआरएल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
Bguass Ruv350 Electric Scooter Price
BGuass Ruv350 इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस की बात करे तो इसकी प्राइस आपको अलग अलग वेरिएंट और अलग अलग शहरों के हिसाब से 1.10 लाख रुपए एक्सशोरूम प्राइस से टॉप मॉडल 1.35 लाख रुपए एक्सशोरूम प्राइस तक जाती है।
° मात्र 24,143 रुपये शो-रूम में जमा करें और खरीद ले आये चमचमाती हुई Yamaha RayZR 125 स्कूटर
° Vespa ने लांच की Dragon Edition के साथ नई स्कूटर कीमत होगी इतनी, जाने
° 4 लाख के बजट में मिल रही Maruti की यह शानदार Car, छपरी गाड़ियों को देगी कड़ी टक्कर