Bajaj CT 125X Bike : अगर आप लो मेंटेनेंस और लंबे समय तक चलने वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो बजाज सीटी 125एक्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ये न सिर्फ लो मेंटेनेंस बाइक है बल्कि इसके फीचर्स भी काफी दमदार हैं। तो चलिए आज हम आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Bajaj की गाड़िया भारतीय बाजार में बहुत ज्यादा पसंद करते है क्युकी ये माइलेज में काफी शानदार बाइक में से एक है और इसमें आपको दमदार इंजन और धमाकेदार फीचर्स देखने को मिलते है अगर आप भी लेने की सोच रहे तो आइए जानते हैं इस बाईक के बारे में
Bajaj CT 125X Bike Engine
ब बात करते हैं बजाज सीटी 125एक्स में मिलने वाले इंजन की। इस बाइक में आपको 124.4 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 10.9 पीएस की पावर और 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। और इस बाईक में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जो की 70 kmpl के धांसू माइलेज के साथ आती है।
Bajaj CT 125X Bike Features
इस बाइक में आपको हैवी ड्यूटी हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई आधुनिक फीचर्स मिलने वाले हैं। इतना ही नहीं इस बाइक में आपको कुछ स्मार्टी फीचर्स भी मिलते हैं। जैसे कि माइलेज इंडिकेटर, स्पीडोमीट, वी-शेप्ड एलईडी डीआरएल यूनिट और भी कई दमदार फीचर्स आपको इस बाइक में मिलते हैं।
Bajaj CT 125X Bike Price
Bajaj CT 125 X बाईक के प्राइस की बात करे तो इसकी प्राइस आपको अलग अलग वेरिएंट और अलग अलग शहरों के हिसाब से इसकी प्राइस 80000 रुपए एक्सशोरूम प्राइस से टॉप मॉडल 90000 रुपए एक्सशोरूम प्राइस तक जाती है।
° दिल की बाजी लगाने वाली Mahindra Bolero जिसमे पावरफुल इंजन के साथ फीचर्स भी, जाने कितनी कीमत
° 38Kmpl के धांसू माइलेज के साथ आई Maruti Alto K10 कीमत मात्र इतनी