Hero Passion Xtech बाइक को धनतेरस पर बनाये अपना, तगड़े ऑफर पर

Hero Passion Xtech Bike : अगर आप भी ऑफिस जाने के लिए एक ऐसी बाईक की तलाश कर रहे है जो की कंफर्टेबल के साथ बेहतरीन माइलेज वाली बाईक भी रहे तो आपको लिए hero की तरफ से लॉन्च की गई Hero Passion Xtech बाईक है।

Hero Passion Xtech बाईक को तो हर कोई जानता ही है जिसमे आपको बेहतरीन माइलेज के साथ शानदार परफॉर्मेंस भी देती है जिसमे आपको पावरफुल इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ लेस की गई है जिसमे आपको बढ़िया लोन की सुविधा के साथ सस्ती कीमत में ये बाइक आ जाति है तो आइए जानते हैं इस बाईक के बारे में

यह भी पढ़े : 4621 रुपए की आसान किस्तों पर घर लाए Hero Karizma xmr 210 बाईक, शानदार फीचर्स के साथ

Hero Passion Xtech Bike Engine

Hero Passion Xtech बाईक के इंजन की बात करे तो इस बाईक में आपको पावरफुल इंजन के साथ बेहतरीन स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिल जाता है जो की काफी पावरफुल इंजन के साथ लेस की गई है और इस बाईक को डिजाइन में भी काफी तगड़ा कर दिया है जिसके कारण इसका लुक भी चेंज हुआ है

Hero Passion Xtech बाईक के इंजन की बात करे तो इस बाईक में आपको 136.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जिसमे आपको 8250Rpm पर 14.12Bhp की पावर और 7000Rpm पर 15Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है जो की 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है जिसमे आपको 68kmpl का बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जाता है।

यह भी पढ़े : इस धनतेरस पर खरीद ले आए Hf Deluxe Bike पर मिल रहा ₹10,350 का बंपर डिस्काउंट ऑफर

Hero Passion Xtech Bike Features

Hero Passion Xtech बाईक के फीचर्स की बात करे तो इस बाईक में आपको काफी ज्यादा आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते है जिसमे आपको आरामदायक सीट के साथ बेहतरीन सस्पेंशन देखने को मिल जाते है।

Hero Passion Xtech बाईक के फीचर्स की बताए तो इस बाईक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, सेल्फ स्टार्ट बटन, साइड स्टैंड इंडिकेटर, फ्यूल इंजेक्शन, एलईडी हैडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग सपोर्ट, 4.89 इंच का स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़े : 80km के माइलेज के साथ लांच हुई 2024 Hero Splendor Bike सस्ती कीमत पर, देखें धांसू फीचर और शोरूम कीमत

Hero Passion Xtech Bike Price EMI

Hero Passion Xtech बाईक के प्राइस की बात करे तो इस बाईक प्राइस आपको अलग अलग वेरिएंट और अलग अलग शहरों के हिसाब से देखने को मिलती है जो कि 1.7 लाख रुपए एक्सशोरूम प्राइस तक जाती है जिसमे आपको 9.78% का ब्याज दर लगकर 27 महीने की ईएमआई बनती है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group!