TVS Raider 125 Fuel Flex : TVS बाईक को बहुत ज्यादa लोग पसंद करते है जिसमे आपको कम कीमत के साथ बेस्ट माइलेज देने में सक्षम रहती है और इस बाईक को अभी अभी ही मार्केट में लॉन्च किया था लेकिन अब इसका अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है।
भारतीय बाजार में TVS Raider को 2 साल पहले ही लॉन्च किया था अब जो की अपडेटेड वर्जन के साथ इसे मार्केट में लाने की तैयारी में है कंपनी और इस बाईक में आपको शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ बेस्ट माइलेज भी देती है तो आइए जानते हैं इस बाईक के बारे में
TVS Raider 125 Fuel Flex Bike Engine
TVS Raider 125 Fuel Flex बाईक के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जिसमे आपको 7500 Rpm पर 11.2 Bhp की पावर और 6000 Rpm पर 11.2Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है और इस बाईक में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 10 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ मिलता है।
TVS Raider 125 Fuel Flex Bike Features
TVS Raider 125 Fuel Flex बाईक के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको अपडेटेड फीचर्स के साथ ये बाइक को लेस किया गया है जिसमे आपको डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल इग्निशन, सेल्फ स्टार्ट बटन, रीडिंग मोड्स, स्टेप्ड सीट, पिलियन सीट, पिल्लियन फुट्रेस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार्जिंग सपोर्ट, ब्रेक टेल लाइट, टर्न सिग्नल LED, LED हैडलाइट जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
TVS Raider 125 Fuel Flex Bike Price
TVS Raider 125 Fuel Flex बाईक के प्राइस की बात करे तो इसकी प्राइस आपको अलग अलग शहरों और अलग अलग वेरिएंट के इस बाईक की कीमत 1.10 लाख रुपए एक्सशोरूम प्राइस से टॉप मॉडल 1.25 लाख रुपए एक्सशोरूम प्राइस तक जाती है
° कॉलेज की लड़कियों को बठाकर घुमाने के लिए परफेक्ट Yamaha FZS Fi बाईक, जानिए कीमत और फीचर्स
° ऑफिस जाने वालों के लिए TVS ने लॉन्च की TVS Sports 110 जिसमे दमदार इंजन के साथ तगड़े फीचर्स भी, जाने
° 230km की धांसू रेंज के साथ पेश की MG Comet EV जो की धांसू फीचर्स के साथ
° Honda Hornet 2.0 जो की शानदार फीचर्स के साथ आती है, जाने डिटेल