TVS Sport EMI Plan 2024 : TVs Sport जो की इस बाईक को भारतीय बाजार में हर कोई पसंद करता है क्युकी इसका माइलेज काफी बेहतरीन है और इसमें आपको तगड़े फीचर्स के साथ आती है और इसका इंजन भी काफी दमदार आता है।
Tvs Sports के प्राइस आपको 63990 रुपए एक्सशोरूम प्राइस से आती है जो की यह पर इसके मंथली प्लान के बारे में बताया जा रहा है और इस बाईक को काफी कम डाउन पेमेंट पर अपने घर लाया जा सकता है तो आइए जानते इस बाईक के बारे में
Tvs Sports 2024 Engine

Tvs Sports के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 110 cc का पेट्रोल इंजन आता है जो की 8.9Ps की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करती है जिसमे आपको 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है और इसमें आपको 75kmpl का शानदार माइलेज देती है।
Tvs Sports 2024 Features

Tvs Sports के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको काफी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते है जैसे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल इंडिकेटर, साइड हैंडीकेटर, फ्यूल एफिशिएंसी, स्पीड लाइट , हैडलाइट,ब्रेक लाइट , हॉर्न, सेल्फ स्टार्ट बटन, पावर मोड जैसे कई फीचर्स मिलते है।
Tvs Sports Finance Plan 2024
Tvs Sports फाइनेंस प्लान की बात करे तो इसकी प्राइस आपको 75000 रुपए पड़ती है जो की हर किसी के पास इतना बजट नहीं रहता है और फाइनेंस की बात करे तो इसमें आपको 7500 की डाउन पेमेंट पर ये बाइक मिल जाति है जो की 9.7% ब्याज पर ये बाइक आपको मिलती है जो की अगर इस बाईक की 7500 रुपए डाउनपेमेंट के बाद 67500 रुपए बच जाते है जिसकी मंथली Emi 2169 रुपए की आती है जो की हर कोई भर सकता है।
° Appche को पीछे छोड़ने आ गई Bajaj Pulsar N125, माइलेज 60kmpl के साथ, देखे कीमत