24kmpl माइलेज में 7 सीटर वेरिएंट के साथ लांच हुई Kia Carens की नई कार, जानिए कीमत

Kia Carens : अगर आप 7 सीटर की बेस्ट माइलेज वाली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें हाईटेक तकनीकी फीचर्स के साथ सेफ्टी फीचर्स देखने को काफी ज्यादा बेहतर दी गई है। Kia Carens मे 1482 cc – 1497 cc का इंजन पेश किया गया है, यह गाड़ी डीजल और पेट्रोल दोनों ऑप्शन में आती है लिए आज हम आपको इसके फीचर्स और कीमत से जुड़ी जानकारी प्रदान करते हैं।

Kia Carens Best Features

Kia Carens के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा दी गई है, इसके अलावा इसमें Power Steering, Power Windows Front, Anti Lock Braking सिस्टम, Air कंडीशंर, Driver एयरबाग, Passenger एयरबाग, Automatic Climate Control, Alloy व्हीलस, Multi-function Steering व्हील, और वॉइस असिस्टेंट सनरूफ सुविधा इसमें दी गई है।

Kia Carens Engine

Kia Carens मे 1482 सीसी और 1497 सीसी दो इंजन के साथ मौजूद है जो की 114.41bhp पर 4000rpm की पावर एवं 250nm पर 1500-2750rpm अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है। यह चार सिलेंडर के साथ ऑटोमेटिक एवं मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 6 फीट गियर बॉक्स के साथ आती है। वहीं 174kmph टॉप स्पीड और 45 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटर दिया गया है।

Kia Carens Price & EMI

Kia Carens की कीमत Rs. 10.52 से शुरू होकर इसकी टॉप मॉडल की कीमत 19.67 लाख तक है। और अगर आप इसे एक साथ नहीं बल्कि आप किस्तों पर खरीदना चाहते हैं तो आपको 1,70,000 का डाउन पेमेंट करना होगा जिस पर 9.8% की ब्याज दर से 15,29,474 का लोन करवाना होगा,आपको हर महीने ₹38645 जमा करने होंगे यह राशि आपको 4 वर्षों तक हर महीने जमा करनी होगी।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group!